लखनऊ से नई दिल्ली जा रही एक वीआईपी ट्रेन की एसी बोगी में छत से पानी गिरने लगा। इससे यात्रियों को सीट छोड़कर भागना पड़ा। भीगने से उनके कपड़े गीले हो गए, जबकि खाने-पीने का सामान खराब हो गया।

राजधानी लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली वीआईपी ट्रेन एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी बोगी में बीती रात अफरातफरी मच गई। बोगी में छत से तेज धार के साथ पानी गिरने लगा था। इस पर यात्री सीटों को छोड़कर भाग खड़े हुए। मामले की शिकायत के बाद बोगी हटाई गई।
मामला उत्तर रेलवे की वीआईपी ट्रेन एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का है। ट्रेन शनिवार रात चारबाग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। करीब दो बजे ट्रेन की थर्ड एसी बोगी बी-2 की सीट संख्या 68 से 70 वाली केबिन में छत से अचानक पानी की धार बहने लगी। पानी गिरने से न की छह सीटों पर सोए यात्री भीग गए।
पानी की धार से बोगी स्विमिंग पूल बन गई
मिडिल व अपर बर्थ पर सोए यात्री नीचे कूदकर अलग हट गए। उनका सामान तक भीग गया। यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे को एक्स पर दर्ज कराई। ट्रेन के नई दिल्ली पहुंचने पर बी-2 बोगी हटाकर सिक लाइन में जांच के लिए भेजी गई। यात्रियों ने बताया कि पानी की धार के चलते बोगी स्विमिंग पूल बन गई।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal