Friday , December 5 2025

‘विमान हादसे में किसी के बचने की संभावना नहीं’, अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर का बड़ा दावा

‘विमान हादसे में किसी के बचने की संभावना नहीं’, अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर का बड़ा दावा

Ahmedabad Air India Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। एअर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पायलट और क्रू मेंबर समेत 242 यात्री सवार थे। इसे लेकर अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस विमान क्रैश में किसी भी यात्री के बचने की संभावना नहीं है।

अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में कोई भी यात्री जीवित नहीं बचा है। शहर के पुलिस प्रमुख ने इसकी जानकारी दी है। अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने प्लेन क्रैश पर चिंता व्यक्त की और कहा कि हादसे की भयावहता को देखते हुए किसी भी यात्री के बचने की संभावना बहुत कम लग रही है।

उन्होंने बताया कि विमान हादसे में घायल हुए कुछ यात्रियों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनकी हालत गंभीर है और उन्हें बचा पाना बहुत मुश्किल हो रहा है। साथ ही कमिश्नर मलिक ने कहा कि घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन मलबे और आग की स्थिति को देखते हुए हालात बेहद चुनौती है।

पुलिस कमिश्वर जीएस मलिक ने मरने वाले यात्रियों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 204 यात्रियों की जान चली गई है और 41 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …