रायबरेली। जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के बीच रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। डीह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पोठई में खेत पर काम कर रहे एक किसान की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। अचानक हुए इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतक की पहचान रामखेलावन पासी (45 वर्ष) पुत्र हुबलाल पासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर तेज बारिश के दौरान आसमान से गिरी जोरदार बिजली सीधे रामखेलावन पर आ गिरी। हादसा इतना भीषण था कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही डीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने कहा कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि रामखेलावन मेहनतकश किसान थे और अपने परिवार का भरण-पोषण खेती से ही करते थे। उनकी अचानक मौत से परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक किसान के परिवार को तत्काल आर्थिक मदद और मुआवजा देने की मांग की है, ताकि परिवार इस संकट की घड़ी में संभल सके।
इस बीच, मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और बारिश के दौरान खुले स्थानों या खेतों में जाने से बचने की अपील की है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal