Wednesday , December 10 2025

योगी सरकार ने धनतेरस से दिवाली तक बिजली को ले कर लिया ये फैसला, पढ़े पूरी ख़बर

उत्तर प्रदेश में धनतेरस से दिवाली तक लोगों को बिजली कटौती से नहीं जूझना पड़ेगा। योगी सरकार ने धनतेरस से दिवाली तक सभी को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का फैसला लिया है। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री एके शर्मा ने बताया कि प्रदेशवासियों की सुविधा को ध्यान में रखकर सरकार ने दीपावली और धनतेरस जैसे त्योहार भी पूरे प्रदेश को कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति दी जाएगी। अब दीपावली तक गांव से लेकर शहर बिजली कटौती से मुक्त रहेंगे। साथ ही बिना किसी रूकावट के बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में पावर कॉरपोरेशन को निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल, पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने सभी विद्युत वितरण कंपनियों के प्रबंधन निदेशकों, मुख्य अभियंताओं सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पर नजर रखें।

Check Also

अलीगढ़ में श्री अग्रवाल महासभा की नई कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, मेयर प्रशांत सिंघल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

अलीगढ़। श्री अग्रवाल महासभा की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को जीटी रोड …