Friday , December 5 2025

यूपी में मारा गया एक और पति: सुरेश ने तो बीबी को राशन के दिए थे रुपये…वो उसे मारने के लिए ले आई कट्टा-कारतूस

यूपी के अलीगढ़ में एक और पति की हत्या की गई है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे मार डाला। आरोपी पत्नी ने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि पति ने राशन के लिए रुपये दिए थे, उन्हीं रुपयों से वो उसे मारने के लिए कट्टा कारतूस ले आई थी।

Aligarh Murder – फोटो

अलीगढ़ में पत्नी और प्रेमी की साजिश का शिकार हुए पति सुरेश की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पत्नी ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं।

पति सुरेश की हत्या कराने वाली बीना ने कट्टा और कारतूस उस पैसे से खरीदा था, जो उसके पति ने घर के राशन के लिए दिए थे। एसपी देहात अमृत जैन के अनुसार, पत्नी बीना ने जिस शख्स से कट्टा खरीदा था, उसके बारे में जानकारी मिल गई है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि कट्टा देने वाला शख्स महिला के प्रेमी मनोज कुमार का दोस्त ही है।
दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड था सुरेश
बरला कस्बे के मुहल्ला कोठी निवासी सुरेश कुमार दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड था। वह कभी हफ्ते तो कभी पंद्रह दिन में घर आता था। घर पर उसकी पत्नी बीना अपने तीन बच्चों नीतेश (10) पुनीत (8) और बेटी रोशनी (6) के साथ रहती थी। जब भी सुरेश घर आता तो राशन का सामान खरीदकर रख जाता था।

आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी – फोटो

‘बीना और मनोज ने पुलिस को सब कुछ बताया’
पुलिस पूछताछ में जब बीना से पूछा गया कि जो कट्टा उसने सुरेश की हत्या के लिए मनोज को दिया था वह आया कहां से। पहले तो वह इधर-उधर की बात करती रही। एक बार कहा कि उसके पति का ही था, लेकिन जब कड़ाई की गई तो बीना और मनोज ने सब कुछ बता दिया।

दिल्ली घुमाने ले जाने वाला था सुरेश
सुरेश अपनी पत्नी बीना से बहुत प्यार करता था। उसे कई बार यह जानकारी मिली कि उसकी पत्नी पास के दुकानदार मनोज कुमार से बातें करती है। गांव के और परिवार के लोगों ने जब बताया कि दोनों में प्रेम संबंध हैं, तब भी सुरेश ने बीना को समझाया था।

बीना ने कहा भी था कि वह आगे से उसका भरोसा नहीं तोड़ेगी। सुरेश को भी यकीन हो गया था कि अब आगे से उसकी पत्नी उसे धोखा नहीं देगी। परिवार वालों ने बताया कि सुरेश अपनी पत्नी और बच्चों को दिल्ली घुमाने ले जाने की बातें करता था।

विवाहेत्तर विवाद रजिस्टर बनाने का आदेश जारी
एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि जिले के थानों में आने वाले दंपती विवादों को लेकर एक अलग रजिस्टर बनवाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस रजिस्टर में विशेष कर ऐसे दंपती विवाद दर्ज होंगे, जिनमें पति ने अपनी पत्नी के विषय में किसी से संबंधों को लेकर या किसी तरह की धमकी देने की शिकायत दी है, उन दर्ज प्रकरणों में फिर निगरानी, काउंसिलिंग व निस्तारण तक जोर दिया जाएगा। ताकि इस तरह के बढ़ते अपराध पर नियंत्रण का एक प्रयास शुरू हो सके।

प्रधान ने तीनों बच्चे गोद लेने की घोषणा की
थाने में परिजनों के साथ प्रधान दिनेश कुमार भी पहुंचे। वहां बच्चों के भविष्य व उनकी परवरिश को लेकर बात आई। थाना प्रभारी के सामने प्रधान ने कहा कि तीनों बच्चे अपने घर में अपने ताऊ की निगरानी में रहेंगे। वे उनकी देखभाल, खर्च, पढ़ाई, खाने पीने आदि का खर्च उठाएंगे। साथ में बेटी के नाम से 50 हजार रुपये की एफडी करने की घोषणा की।

प्रेमी से बतियाने के लिए अलग था मोबाइल
जांच व पूछताछ में बृहस्पतिवार देर रात पुलिस को जानकारी हुई कि महिला के पास प्रेमी से बतियाने के लिए दूसरा मोबाइल था। इस पर पहले तो महिला टहलाने लगी, मगर पुलिस ने जब सख्ती की तो उसने घर में सूटकेस से मोबाइल बरामद करा दिया। यह मोबाइल प्रेमी द्वारा ही उसे दिलाया गया था।

यह था पूरा मामला
अलीगढ़ में पत्नी के प्रेम संबंधों में बाधा बन रहे सुरेश (32) की बृहस्पतिवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को उसकी पत्नी बीना के इशारे पर उसके प्रेमी मनोज ने अंजाम दिया। आरोपी तमंचा लेकर थाने जा पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने बीना को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है।

सीओ बरला गर्वित सिंह के अनुसार मोहल्ला कोठी का सुरेश दिल्ली में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। उसकी पत्नी बीना तीन बच्चों को लेकर गांव में ही रहती थी। परिजन से पूछताछ में पता चला है कि करीब आठ वर्ष पहले सुरेश की पत्नी के पड़ोस में परचून की दुकान करने वाले अविवाहित युवक मनोज से प्रेम संबंध हो गए।

इन संबंधों का सुरेश व उसके पूरे परिवार ने विरोध किया। मगर बीना व मनोज ने साथ रहने की ठान ली। तीन दिन पहले सुरेश दिल्ली से गांव आया था। उसे बृहस्पतिवार को वापस जाना था। सुरेश सुबह घर के चबूतरे पर बैठकर मोबाइल देख रहा था। तभी मनोज ने उसके सीने में तमंचे से गोली मार दी। सुरेश के बड़े भाई विजय ने मनोज पर लोहे का बाट मारने की कोशिश की। मनोज ने उन पर भी फायर कर दिया। कान पर छर्रे लगने से वह घायल हो गए।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …