Bihar elections 2025: पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में थे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी के दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गाना शेयर कर निशाना साधा है। आइये वीडियो के जरिए जानते हैं तेजस्वी यादव ने क्या लिखा है?
Tejashwi Yadav song: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। पीएम मोदी भी लगातार दौरे कर रहे हैं। शुक्रवार को पीएम मोतीहारी में थे इस दौरान उन्होंने 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। पीएम मोदी के दौरे के बाद तेजस्वी यादव पर उन पर निशाना साधता एक गाना लॉन्च किया। जिसे उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।
तेजस्वी यादव ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है मोदी जी ओ मोदी जी… आदरणीय मोदी जी, आपके झूठ और जुमलों से तंग आकर बिहारवासियों ने आपको यह गाना समर्पित किया है। गाने के बोल कुछ इस प्रकार है… मोदी जी मोतिहारी की चाय फीकी है, चीनी मिल आप लगाए नहीं मोदी जी ओ मोदी जी… इक वादा आप निभाए नहीं…मोदी जी ओ मोदी जी…चुनाव के बिना एक बार आप आए नहीं…मोदी जी मोदी जी…विशेष राज्य का दर्जा आप दिलवाए नहीं…पुल टूटने से बचवाए नहीं… मोदी जी ओ मोदी जी…
लालू यादव ने भी शेयर किया पोस्ट
इसके अलावा लालू यादव ने फेसबुक पर पोस्ट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। लालू यादव ने लिखा कि जुमला सुनाने बिहार क्या मतदाता सूची में हेरा-फेरी के बाद आओगे? बिहारी हेरा-फेरी तो होने देंगे नहीं…
बता दें कि पीएम शुक्रवार को मोतिहारी आए थे। यहां पर उन्होंने 7200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने आरजेडी और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा था। इसके साथ ही पीएम ने केंद्र की योजनाओं के फायदे भी गिनाएं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal