Saturday , December 6 2025

‘मैं नहीं कूदा था, हादसे ने मुझे फेंक दिया…’ PM से क्या बोला एअर इंडिया क्रैश का इकलौता बचा यात्री

PM Modi Ahmedabad Visit: पीएम मोदी आज अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे वाली जगह पर पहुंचे और अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती घायल विश्वास कुमार रमेश से मुलाकात की।

Air India crash survivor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल का दौरा कर एयर इंडिया विमान हादसे में घायल हुए इकलौते जीवित यात्री, विश्वास कुमार रमेश से मुलाकात की। बातचीत के दौरान विश्वास ने बताया, मैं विमान से कूदा नहीं था, बल्कि दुर्घटना के वक्त सीट समेत बाहर आ गया था।

यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार तड़के उस समय हुआ, जब लंदन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट ने करीब 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी। टेक-ऑफ के महज कुछ सेकंड बाद ही विमान बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की इमारत से टकरा गया। इस भयानक टक्कर में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई।

भाई से अलग बैठे थे विश्वास कुमार रमेश

विश्वास कुमार रमेश, 40 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक हैं, जो भारत में अपने परिवार से मिलने आए थे। वह अपने बड़े भाई अजय कुमार रमेश (45) के साथ यूके लौट रहे थे। हादसे के समय विश्वास फ्लाइट की सीट 11A पर बैठे थे, जबकि उनके भाई किसी दूसरी पंक्ति में थे।

हादसे के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें खून से लथपथ विश्वास कुमार एंबुलेंस की ओर जाते नजर आए। वीडियो ने पूरे देश को झकझोर दिया।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …