Saturday , December 6 2025

मुजफ्फरनगर में युवक को चोर समझकर पीटा, कुछ ही देर में मौत, दो समुदायों से जुड़ा मामला होने से तनाव

मोहल्ला पछाला निवासी मोनू रविवार देर रात दूसरे समुदाय के लोगों के घर में घुस गया। एकत्र हुए लोगों ने उसे चोर समझकर पीट दिया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बुढ़ाना कस्बे के कर्बला रोड पर लोगों ने चोर समझ कर नगर के मोहल्ला पछाला निवासी मोनू (23) की पिटाई कर दी। गंभीर हालत में देर रात मोनू की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया गया कि रविवार देर रात मोनू शराब के नशे में दूसरे समाज के एक परिवार के घर में घुस गया था। लोगों ने उसे पकड़ लिया और चोर समझकर बुरी तरह पीटा। कुछ लोगों ने मोनू को छुड़ाया, लेकिन तब तक वह घायल हो चुका था और उसकी हालत खराब हो चुकी थी। देर रात मोनू ने अपने घर में ही दम तोड़ दिया। इससे उसका परिवार शोक में डूब गया। सूचना पर सोमवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
वहीं मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण तनाव का माहौल है। आला अफसरों ने क्षेत्र में पुलिस तैनात कर दी है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। एसपी देहात आदित्य बंसल ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। थाना पुलिस ने बताया कि तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …