Friday , December 5 2025

मीट फैक्टरी के टैंक में गिरकर दो मजदूरों की मौत, लाश जिला अस्पताल में छोड़कर भागे कंपनी वाले

मीट फैक्टरी में काम कर रहे दो मजदूर इमरान और आसिफ की टैंक में गिरकर मौत हो गई। दोनों को मृतक अवस्था में फैक्टरी वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उन लाशों को छोड़क वे भाग गए।

अलीगढ़ की एक मीट फैक्टरी के टैंक में गिरकर दो मजदूरों  की मौत हो गई। फैक्टरी वाले दोनों मृतकों की लाश को जिला अस्पताल में छोड़कर भाग गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  रोरावर थाना अंतर्गत एचएमए मीट फैक्टरी में काम कर रहे भुजपुरा निवासी दो मजदूर इमरान और आसिफ की टैंक में गिरकर मौत हो गई। दोनों को मृतक अवस्था में फैक्टरी वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उन लाशों को छोड़क वे भाग गए। जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी हुई वह जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने ठेकेदार पर जोर- जबरदस्ती से युवकों से काम करने का आरोप लगाया है।

परिजनों का आरोप है कि कल रात फोन आया कि फैक्टरी आना है। वह जाना नहीं चाहते थे, पर उन्हें धमका कर काम पर बुलाया गया। रात में दोनों की मौत हो गई। सुबह फैक्टरी वाले जिला अस्पताल में लाश फैंक कर भाग गए। 

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …