Friday , December 5 2025

महाराजगंज में पुलिस-एसएसबी की संयुक्त छापेमारी, भारी मात्रा में नशीली दवाओं संग युवक गिरफ्तार

महाराजगंज। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है। महराजगंज पुलिस और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की संयुक्त टीम ने गुरुवार को ग्राम पड़ियाताल मंदिर के पास छापा मारकर भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशीष चौधरी (21 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस की तलाशी में आरोपी के पास से डायजापाम, बुप्रेनारफीन इंजेक्शन, टैबलेट्स और कफ सिरप सहित नशीले पदार्थों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से इन दवाओं की तस्करी में सक्रिय था और युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेल रहा था।

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में करीब 10 अधिकारी और जवान शामिल रहे। जब्त किए गए सभी नशीले पदार्थों का मूल्य लाखों रुपये बताया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS ACT) के तहत सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एसपी सोमेन्द्र मीना ने बताया कि पुलिस लगातार अवैध नशा तस्करी पर निगरानी बनाए हुए है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाज में नशे की जड़ें जमाने वाले तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई को सराहा और पुलिस-एसएसबी टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान से इलाके के युवाओं को नशे के जाल से बचाने में मदद मिलेगी।

Check Also

ब्रेकिंग कन्नौज — पेड़ पर चढ़े विशालकाय अजगर को देखकर फैली दहशत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

लोकेशन – कन्नौजसंवाददाता – अंकित श्रीवास्तव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में …