रायबरेली से बड़ी खबर
रायबरेली में पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। बलिया जिले के शांभवी पीठ के महंत स्वामी आनंद स्वरूप ने इस हमले को सही ठहराते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है।
स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला करने वाले रोहित द्विवेदी को 51 हजार रुपए इनाम के रूप में दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि महंत आनंद स्वरूप पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं। महाकुंभ में डांसर से संत बनी हरसा रिछारिया का उन्होंने विरोध किया था, जिसके चलते हरसा को कुंभ से वापस जाना पड़ा था।
स्वामी आनंद स्वरूप ने इस बार भी बयान अपने ट्वीट के जरिए दिया है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal