बुलंदशहर जनपद के ककोड़ थाना क्षेत्र के गढ़ी ठकुरान मोहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ पाया गया। मृतका की पहचान मोहम्मदपुर निवासी निशा सैफी (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसकी शादी दो साल पहले ककोड़ कस्बे के रहने वाले आकिल से हुई थी।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, हालांकि वास्तविक स्थिति की पुष्टि के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है।
परिवार वालों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। मृतका के परिजनों ने किसी भी प्रकार का स्पष्ट आरोप अभी तक नहीं लगाया है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद ही मौत के कारणों पर साफ तस्वीर सामने आ पाएगी। फिलहाल पुलिस मामले को संवेदनशील मानते हुए सभी तथ्यों की पड़ताल में जुटी हुई है।
📍 यह घटना बुलंदशहर जिले के थाना ककोड़ क्षेत्र के गढ़ी ठकुरान मोहल्ला में हुई है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal