Friday , December 5 2025

ब्रेकिंग बुलंदशहर: फ़ूड फैक्ट्री में तम्बाकू पैकिंग का भंडाफोड़

बुलंदशहर जनपद से बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक ऐसे कारखाने का खुलासा किया है, जहाँ खाद्य उत्पादों के नाम पर रजिस्टर्ड फैक्ट्री में तम्बाकू की पैकिंग की जा रही थी।

मामला कैसे खुला?

खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि नवीन फल एवं सब्जी मंडी के सामने स्थित अनुज ट्रेडिंग कंपनी में गड़बड़ी चल रही है। मौके पर पहुंची टीम ने जब निरीक्षण किया तो फैक्ट्री के भीतर हरियाणा की एक नामी कंपनी के तम्बाकू पाउच पैक होते मिले।

फैक्ट्री की आड़ में गोरखधंधा

सूत्रों के अनुसार यह फैक्ट्री खाद्य उत्पादों के नाम पर फूड सेफ्टी विभाग में पंजीकृत थी। लेकिन असलियत में यहाँ तम्बाकू पाउच की पैकिंग और सप्लाई का काम धड़ल्ले से चल रहा था। टीम ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री का निरीक्षण किया और तमाम साक्ष्य जुटाए।

कार्रवाई और आगे की कार्यवाही

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी संबंधित विभागों को भेज दी है। फैक्ट्री संचालकों पर किस तरह की कार्रवाई होगी, यह तय करने के लिए विभागीय जांच की जा रही है।

बाइट

विनीत कुमार, सहायक आयुक्त (खाद्य) ने बताया –
“निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर तम्बाकू पैकिंग होती मिली। यह फैक्ट्री खाद्य सामग्री के नाम पर रजिस्टर्ड है लेकिन यहाँ तम्बाकू पाउच पैक हो रहे थे। इस पूरे मामले की जानकारी संबंधित विभागों को दी गई है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

बड़ा सवाल

खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से यह सवाल उठता है कि आखिर खाद्य उत्पादों की फैक्ट्री के नाम पर तम्बाकू जैसे उत्पादों की पैकिंग कैसे की जा रही थी? क्या विभागीय स्तर पर यह जानकारी पहले से नहीं थी?

यह पूरा मामला अब जांच के घेरे में है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …