Friday , December 5 2025

बेटी हिन्दू हो या मुस्लिम, सुरक्षा से कोई समझौता नहीं – एसपी कुशीनगर संतोष मिश्रा

कुशीनगर।
जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में बेटियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की सख्त कार्रवाई देखने को मिली है। शनिवार को राह चलती एक मुस्लिम युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिर्फ छह घंटे में गिरफ्तार कर लिया। इस तेजी ने न केवल पीड़िता और उसके परिवार में विश्वास जगाया बल्कि जिले की अन्य बेटियों को भी सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

आरोपी ने की दुपट्टा खींचने की कोशिश

पुलिस के अनुसार, शनिवार को युवती अपने घर से कहीं जा रही थी। इसी दौरान आरोपी अफरोज़ अंसारी ने रास्ते में उसका दुपट्टा खींचने की कोशिश की। घटना से आहत होकर पीड़िता ने परिजनों को बताया और पिता ने तत्काल थाने में तहरीर दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

तहरीर मिलते ही कप्तानगंज पुलिस सक्रिय हुई और महज छह घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई ने स्पष्ट संदेश दिया है कि महिला सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

‘ऑपरेशन मजनू’ का असर

कुशीनगर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मजनू का सीधा असर अब क्षेत्र में दिखाई देने लगा है। पहले जहां पीड़िताएं शिकायत दर्ज कराने से हिचकती थीं, वहीं अब बेटियाँ बिना किसी डर के पुलिस के पास पहुँच रही हैं और अपनी बात रख पा रही हैं।

बेटियों की सुरक्षा सर्वोपरि – एसपी

इस पूरे मामले पर कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा –
“बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। चाहे बेटी हिन्दू हो या मुस्लिम, सुरक्षा से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। यह योगी फोर्स और कुशीनगर पुलिस का साफ संदेश है।”

300 से अधिक मनचलों पर कार्रवाई

अधिकारियों ने बताया कि जिले में अब तक पुलिस ने 300 से अधिक मनचलों को सबक सिखाया है। इस सख्ती से अपराधियों में भय का माहौल है और अभिभावकों को अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर भरोसा मिल रहा है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …