BSP leader daughter shot: बाराबंकी जिले के बसपा जिलाध्यक्ष की बेटी की एक युवक ने हत्या कर दी। बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली।

शहर के देवकाली बाईपास के पास स्थित गौरी शंकर पैलेस में देवरिया के युवक ने प्रेमिका को पिस्टल से शूट करने के बाद अपना भेजा उड़ा लिया। सूचना पर पुलिस ने रविवार देर शाम कमरे का दरवाजा तोड़ा तो दोनों के शव बेड पर पड़े मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है।
भाजपा के देवकाली मंडल अध्यक्ष हेमंत जायसवाल का रानोपाली चौकी क्षेत्र के अयोध्या-लखनऊ हाईवे के बगल गौरी शंकर पैलेस होमस्टे है। रविवार सुबह लगभग 10:10 बजे देवरिया के नगर कोतवाली क्षेत्र के आचार्य रामचंद्र शुक्ला नगर, भुजौली निवासी युवक आयुष कुमार गुप्ता (22) एक युवती के साथ यहां आया था। दोनों होमस्टे के द्वितीय तल पर स्थित कमरा नंबर 103 में ठहरे थे। दोपहर लगभग 12:32 बजे तक युवक कमरे के बाहर देखा गया। उसके बाद से उनका कमरा बंद हो गया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal