श्रीनगर, उत्तर प्रदेश: रायबरेली जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र के ननौरा गाँव के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें पाँच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज़ रफ्तार बाइक और ईको कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और सवार लोग बुरी तरह फँस गए। स्थानीय लोगों द्वारा शोर सुनकर तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही श्रीनगर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर तत्काल नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया गया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।
वहीं हादसे में जान गंवाने वाले पांचों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ, लेकिन प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग को हादसे की वजह माना जा रहा है।
हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है ताकि कोई अव्यवस्था न फैले।
प्रशासन ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal