Saturday , December 6 2025

बांगरमऊ में सरिया काटते समय करंट से मजदूर की मौत:परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम, दुकानदार फरार

देवकी नंदन कटियार | बांगरमऊ

उन्नाव के बांगरमऊ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। संडीला रोड पर स्थित एक दुकान में मजदूरी करने वाले 18 वर्षीय रामजी पुत्र कमलेश की करंट लगने से मौत हो गई। रामजी बेहटा मुजावर क्षेत्र के अवस्थी खेड़ा गांव का रहने वाला था।

करंट की चपेट में आया

रविवार दोपहर 2 बजे रामजी दुकान पर कटर से सरिया काटकर रिंग बना रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और बेहोश हो गया। घटना के बाद दुकानदार दुकान बंद कर मौके से फरार हो गया। परिजन और अन्य मजदूर रामजी को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने शव को दुकान के सामने संडीला बांगरमऊ रोड पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे सड़क पर जाम लग गया। इस बीच कई वाहन जाम में फसें रहे।मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। उधर समाचार लिखें जाने तक परिजन हंगामा करते रहे। पुलिस प्रशासन परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देखकर समझने का प्रयास करते रहे। लेकिन परिजन अभी तक शव पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए राजी नही है।

मृतक अविवाहित था और दो भाइयों में छोटा था। उसके बड़े भाई श्रीराम और चार बहनें रंगीली, राधा, बेटी, ननहक्की हैं। बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …