बरेली में पकड़े गए धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है। पुलिस जांच में आरोपियों की कई राज्यों की ट्रैवल हिस्ट्री मिली। 21 बैंक खाते भी मिले हैं, जिनमें लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है। पुलिस विदेशी फंडिंग की आशंका पर भी जांच कर रही है। 
छांगुर गिरोह की तर्ज पर बरेली में काम कर रहे अब्दुल मजीद के गिरोह को पाकिस्तान समेत अन्य देशों से फंडिंग की आशंका में पुलिस व एजेंसियां अलर्ट पर हैं, लेकिन भविष्य में जांच से स्थिति और स्पष्ट होने की बात अधिकारी कह रहे हैं। मजीद के तीन और पत्नी के दो खातों में 13 लाख रुपये से ज्यादा का लेनदेन है। पकड़े गए चारों आरोपियों के कुल 21 बैंक खाते मिले हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal

