जनपद पीलीभीत के बरखेड़ा कस्बे में अवैध रूप से चल रही पैथोलॉजी लैबों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, कस्बे के ब्लॉक चौराहा स्थित सुरक्षा पैथोलॉजी लैब को ग्रामीण की शिकायत के बाद सीज कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि किसी ग्रामीण ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि यह लैब फर्जी तरीके से संचालित हो रही है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद लैब को सीज कर दिया।
कार्रवाई के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि बरखेड़ा कस्बे में आधा दर्जन से अधिक पैथोलॉजी लैब बिना पंजीकरण और आवश्यक अनुमति के संचालित हो रही हैं। कार्रवाई की भनक लगते ही कई लैब संचालकों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। पूरे दिन कस्बे में अवैध लैब संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी अवैध पैथोलॉजी लैब को बख्शा नहीं जाएगा।
👉 बाइट – डॉ. लोकेश गंगवार, CHC प्रभारी बरखेड़ा
“शिकायत के आधार पर सुरक्षा पैथोलॉजी लैब की जांच की गई। लैब के पास आवश्यक दस्तावेज और अनुमति नहीं पाई गई, जिसके बाद उसे सीज कर दिया गया। कस्बे में और भी कई अवैध लैब संचालित हो रही हैं, उन पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।”
इस कार्रवाई के बाद से कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर कैसे इतने लंबे समय से बिना अनुमति और बिना योग्य स्टाफ के ये लैब संचालित हो रही थीं। ग्रामीणों का कहना है कि इन अवैध लैबों की रिपोर्टिंग पर लोगों की जान तक खतरे में पड़ सकती है।
बरखेड़ा ब्लॉक चौराहा का यह मामला अब स्वास्थ्य विभाग की सख्ती के चलते अन्य लैब संचालकों के लिए भी चेतावनी बन गया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal