फरीदकोट के केंद्रीय मॉडर्न जेल में बंद दो बदमाशों ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो बनाने वाले आरोपियों में फरीदकोट के गुरलाल पहलवान कत्ल मामले का एक आरोपी भी शामिल है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।
एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों की पहचान फरीदकोट के आकाश और अमृतसर के राहुल दाना के रूप में हुई है। यह दोनों आपराधिक मामलों के चलते जेल में बंद है और जेल प्रशासन ने इनसे मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal