पीलीभीत ज़िले में आज सुबह भारी बारिश और गरज–चमक के बीच बड़ा हादसा हो गया। थाना बरखेड़ा इलाके के करोड़ पुलिस चौकी अंतर्गत शहपुरा पेट्रोल पंप के पास अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घायल युवक पेट्रोल पंप से अपने घर जा रहा था। रास्ते में अचानक कड़कड़ाहट के साथ गिरी आसमानी बिजली सीधा युवक पर गिरी। जोरदार धमाके और चमक के बाद युवक ज़मीन पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के समय आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया और तुरंत पास के पेट्रोल पंप पर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पेट्रोल पंप के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल चौकीदार को अपनी निजी गाड़ी में तत्काल इलाज के लिए पीलीभीत ज़िला अस्पताल ले गए।
ग्रामीणों ने बताया कि हादसा शहपुरा पेट्रोल पंप के भट्टा के पास हुआ, जहाँ बारिश के दौरान लोग पेड़ों और झोपड़ियों के नीचे खड़े होकर बचाव कर रहे थे। अचानक बिजली गिरने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया।
फिलहाल घायल युवक का इलाज जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस प्रशासन ने भी घटना की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal