पीलीभीत। साइबर क्राइम पर शिकंजा कसते हुए पीलीभीत पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो डिजिटल अरेस्ट कर लोगों से ठगी करता था। इस गिरोह की गिरफ्तारी से पूरे महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकदी और कई फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल ने शुक्रवार को यह बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग पूरनपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास लोगों को ठगने की फिराक में हैं। सूचना पर तत्काल घेराबंदी की गई और मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाकर लोगों को धमकाता था और फिर उनसे मोटी रकम ऐंठता था। पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपये की नगदी, मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।
एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि—
“यह गिरोह लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर धमकाता था और फिर पैसे की वसूली करता था। हमारी टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नगदी, मोबाइल और फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और इनके नेटवर्क का भी पता लगाया जाएगा।”
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। आगे और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal