Saturday , December 6 2025

पीलीभीत: पड़ोसी पर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पीलीभीत जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गांव में आगजनी की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। मामला बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गोबलपतिपुरा गांव का है, जहां गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपने पड़ोसी की झोपड़ी में आग लगा दी।

बताया जा रहा है कि झोपड़ी में अचानक आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते पूरा कच्चा मकान जलकर राख हो गया। इस दौरान झोपड़ी के अंदर रखे कीमती सामान सहित गृहस्थी की वस्तुएं भी राख हो गईं। आग लगने से पीड़ित परिवार को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आग की भयावह लपटें साफ दिखाई दे रही हैं।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन झोपड़ी जल जाने से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।

पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपित व्यक्ति का पहले भी कई बार विवादों में नाम सामने आ चुका है। वहीं, पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …