Sunday , December 14 2025

पाटानाला के पास लक्जरी कार चालक ने सड़क किनारे सो रहे 50 वर्षीय मजदूर को कुचला

पाटानाला के पास लक्जरी कार बैक कर रहे चालक ने सड़क किनारे सो रहे 50 वर्षीय मजदूर को बुधवार देर रात कुचल दिया। चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े तो चालक कार छोड़कर भाग निकला। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

आरोपित चालक की तलाश जारी

लोगों की सूचना पर पुलिस घायल को अस्पताल लेकर पहुंची जहां डाक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर चौक ने बताया कि मजदूर की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं कार नम्बर के आधार पर आरोपित चालक की तलाश की जा रही है। आस पड़ोस के लोगों की मदद से मजदूर की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।  

Check Also

Medical Negligence -रामपुर में आशा की लापरवाही से महिला मौत के मुहाने पर, कार्रवाई नहीं

रामपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ज़िंदगी …