Saturday , December 13 2025

नए साल पर दिल्ली-एनसीआर में पद रही ज़बरदस्त ठंड, न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री तक गिरा

नए साल पर दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके ठंड पड़ रही है। रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री तक गिर गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार दिल्ली का तापमान 10.7 और 10.2 डिग्री रहा था, जो रविवार को काफी नीचे चला गया जिस कारण दिल्ली के लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली-NCR के साथ-साथ देश के अलग-अलग इलाकों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी प्रभावित हुई। सुबह साढ़े पांच बजे के करीब अंबाला, देहरादून, बरेली और वाराणसी में 25 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई। वहीं चंडीगढ़ में विजिबिलिटी 50 मीटर के करीब रही।
 

Check Also

Medical Negligence -रामपुर में आशा की लापरवाही से महिला मौत के मुहाने पर, कार्रवाई नहीं

रामपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ज़िंदगी …