Wednesday , December 17 2025

देश में आई कोरोना वायरस मामलों में कमी, 24 घंटों में कोविड-19 के 159 नए केस

भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 159 नए केस सामने आए हैं। एक दिन पहले रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 173 नए मामले मिले थे। कल के मुकाबले आज करीब 14 केस कम मिले हैं।
कल  24 घंटों में केरल द्वारा तीन और महाराष्ट्र द्वारा रिपोर्ट की गई एक रिपोर्ट के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,658 हो गई, जो सुबह 8 बजे अपडेट किया गया। मंत्रालय ने कल जानकारी देते हुए कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय वसूली दर बढ़कर 98.8 प्रतिशत हो गई है।  

Check Also

कन्नौज में कानपुर–अलीगढ़ टोल पर सर्वर फेल, लंबा जाम लगने से राहगीरों को भारी परेशानी

लोकेशन: कन्नौजसंवाददाता: अंकित श्रीवास्तव कन्नौज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। …