Saturday , December 6 2025

दुकान के नौकर ने रची मालिक को कंगाल करने की साजिश, नोएडा में हैरान कर देने वाला मामला आया सामने

मोबाइल दुकान मालिक को नुकसान पहुंचाने के मकसद से नोएडा में नौकर ने 6 लाख के 18 मोबाइल चोरी कर लिए। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपी चोरी के मोबाइल बेचकर लखपति बनने के चक्कर थे।

Noida News : नोएडा के बरौला में मोबाइल शॉप की दुकान पर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। मोबाइल की दुकान से लाखों के मोबाइल चुराने के मामले में किसी और को नहीं बल्कि दुकान के नौकर को गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले का मास्टरमाइंड नौकर है। पुलिस ने नौकर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

6 लाख के चुराए थे 18 मोबाइल

एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि मोबाइल की दुकान पर हुई चोरी के मामले में दुकान का नौकर ऋतिक मास्टरमाइंड है। उसने अपने साथी अमन के साथ मिलकर करीब 6 लाख की कीमत के 18 अलग-अलग महंगे मोबाइल चुराए थे। मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं।

सीढ़ियों से चढ़कर गए थे दुकान के अंदर

घटना को अंजाम देने वाले नौकर ऋतिक ने पुलिस से बचने के लिए तरीका तो अपनाया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बचने के लिए आरोपी ने मुख्य रास्ते के बजाय सीढ़ी से चढ़कर बालकनी के सहारे दुकान में जाना उचित समझा था। वहां पहुंचने के बाद वह बैग में मोबाइल भरकर फरार हो गया था।

घटना से दो दिन पहले बनाया था प्लान

16 जून की रात घटना को अंजाम देने से 2 दिन पहले ऋतिक ने अपने साथी अमन के साथ मिलकर प्लान बनाया था। दोनों ने साथ बैठकर पार्टी की थी और उसके बाद मालिक को कंगाल करने की साजिश रची। पुलिस यदि इस मामले में समय पर कार्रवाई न करती तो आरोपी और घटनाओं को अंजाम देता।

अनपढ़ हैं दोनों आरोपी

पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला है कि दोनों आरोपी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है। अमन बरौला में टोस्ट की डिस्ट्रीब्यूटर का काम करता है जबकि ऋतिक मोबाइल की दुकान पर नौकर था। दोनों रूपयो के लालच में आ गए और घटना को अंजाम दे डाला। दोनों को उम्मीद थी की चोरी के माल को बेचकर उनको लाखों रुपए मिलेंगे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …