Friday , December 5 2025

त्रिपुरा के निवर्तमान मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से की मुलाकात

त्रिपुरा के निवर्तमान मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा। उनके इस्तीफे के बाद अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है क्योंकि उन्होंने अब तक अगली सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है। सत्तारूढ़ भाजपा और उसके सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने क्रमश: 32 सीटें और एक निर्वाचन क्षेत्र जीतकर पूर्वोत्तर राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है। साहा ने राजभवन से बाहर आने के बाद संवाददाताओं से कहा, मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। उन्होंने मुझे नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार 8 मार्च को शपथ लेगी। वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला किया जाएगा, जिसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है।  

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …