Friday , December 5 2025

तालाब में डूबने से दो छात्रों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के चकचिंतामनी गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। गांव के पास स्थित एक तालाब में नहाने गए चार किशोरों में से दो की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 15 वर्षीय अंकुश यादव और 14 वर्षीय अभय यादव के रूप में हुई है।

कैसे हुआ हादसा?

बुधवार दोपहर करीब 3 बजे गांव के चार किशोर—अंकुश यादव (निवासी चकचिंतामनी), अभय यादव (निवासी कुरमौल, जो चकचिंतामनी में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था) और दो अन्य लड़के—गांव के बाहर स्थित एक बड़े और गहरे तालाब में नहाने गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहाते समय अंकुश और अभय गहराई की ओर बढ़ते चले गए और अचानक पानी में डूबने लगे।

घटना से घबराकर अन्य दो लड़के गांव की ओर भागे और घटना की जानकारी दी। ग्रामीण तत्काल तालाब की ओर दौड़े और स्थानीय स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया गया। मगर जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता, तब तक दोनों किशोरों की जान जा चुकी थी।

परिवारों में कोहराम

घटना की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, दोनों घरों में मातम पसर गया। अंकुश की मां बेटे का शव देखकर कई बार बेहोश हो गईं, वहीं अभय की मौत की खबर सुनते ही कुरमौल गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। अभय गर्मी की छुट्टियों में अपने रिश्तेदार के घर आया था और इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर दिया।

ग्रामीणों की नाराजगी और प्रशासन से मांग

इस हादसे के बाद ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई। उनका कहना है कि गांव के तालाबों की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। न तो वहां कोई चेतावनी बोर्ड लगे हैं, न ही कोई बैरिकेडिंग या गार्ड की तैनाती होती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे सार्वजनिक जलस्रोतों के चारों ओर सुरक्षा इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …