Saturday , December 6 2025

टीएमसी ने राज्यसभा चुनाव के लिए किया उम्मीदवारों का एलान

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। टीएमसी ने पत्रकार सागरिका घोष, पार्टी नेता सुष्मिता देव को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही टीएमसी ने ममता बाला ठाकुर और नदीमुल हक के नाम का भी उम्मीदवार के रूप में एलान किया है। पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

अपनी पोस्ट में टीएमसीने लिखा कि हमें आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए सागरिका घोस, सुष्मिता देव, नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और कामना करते हैं कि वे हर भारतीय के अधिकारों के लिए अदम्य भावना और वकालत की तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करें।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …