Friday , December 5 2025

जेपी एजुकेशन सेंटर ने रचा इतिहास, 5 छात्र राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित

कन्नौज जिले ने एक बार फिर खेल के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। जिले के गुरसहायगंज में स्थित सीबीएसई से संबद्ध जेपी एजुकेशन सेंटर के पाँच छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। यह जिले के लिए गौरव की बड़ी उपलब्धि है।

कन्नौज के जेपी एजुकेशन सेंटर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने बॉक्सिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का रास्ता तय कर लिया है। स्कूल प्रबंधन को जैसे ही इस बड़ी उपलब्धि की जानकारी मिली, प्रबंधक इंद्र कुमार गुप्ता और प्रिंसिपल ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बुलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

स्कूल के पाँच छात्रों में शौर्य दुबे, प्रखर, दिव्यांशी, तनीषा और मीनाक्षी शामिल हैं, जिनका चयन अब राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए हो गया है।

👉 छात्र शौर्य दुबे ने पहले ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। वे सीबीएसई दिल्ली के पूर्वी जोन के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।
👉 वहीं, तनीषा और मीनाक्षी ने अपने शानदार प्रदर्शन से रजत पदक हासिल किया।
👉 जबकि प्रखर और दिव्यांशी ने भी कड़ा मुकाबला करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

इन जीतों ने न केवल स्कूल का, बल्कि पूरे कन्नौज जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

बाइट – इंद्र कुमार गुप्ता (प्रबंधक, जेपी एजुकेशन सेंटर, कन्नौज)
“हमें बेहद गर्व है कि हमारे पाँच छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हुआ है। हमारे स्कूल के बच्चों ने लगातार मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि ये छात्र आने वाले समय में देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन करेंगे। स्कूल प्रबंधन उनकी हर संभव मदद करेगा।”

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …