वर्ल्ड कप 2023 में भारत को बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है. हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए है. और बांग्लादेश से मैच के दौरान चोटिल हुए थे. इसी लिए वो अब बाहर हो गए है.
हार्दिक की जगह प्रसिद्ध कृष्ण को टीम में मौका दिया गया है. जिस बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्हें चोट लगी थी.उस मैच में वो सिर्फ तीन की गेंद फेंक पाए थे. इसके बाद पिछले तीन मैचों में टीम इंडिया उनके बिना उतरी थी.हार्दिक के टखने में चोट लगी थी और रिहैब के लिए वह बंगलूरू के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे.
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अजेय रही थी. वह सात में से सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब टीम इंडिया को 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका से फिर 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से शेष मैच खेलने हैं.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal