Friday , December 5 2025

जम्मू-कश्मीर में बड़ी साजिश नाकाम, पुंछ में IED और टिफिन बम बरामद, जेलों पर आतंकी हमले का अलर्ट

पहलगाम हमले के बाद सेना लगातार जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस बीच पुंछ के सुरनकोट क्षेत्र में सेना ने आतंकी ठिकाने का पता लगाया है। जहां से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामान बरामद किया गया है।

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। सेना ने पुंछ से 5 IED और 3 टिफिन बम बरामद किए हैं। इसे सुरनकोट क्षेत्र से बरामद किया है। इसके साथ ही कई प्रतिबंधित संचार उपकरण भी मिले हैं। सुरक्षा बलों को 5 आईईडी, 1-5 लीटर के गैस सिलेंडर, काले रंग की दूरबीन, काले रंग के 2 वायरलैस सेट, 2 ऊनी टोपी, 3 काले रंग की पैंट है।

जेलों की सुरक्षा बढ़ाई

इस बीच जम्मू-कश्मीर की जेलों पर आतंकी हमले का अलर्ट है। ऐसे में श्रीनगर सेंट्रल जेल, जम्मू के कोट बलवाल जैसी जैलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन जेलों में कई हाईप्रोफाइल आतंकी और ओवरग्राउंड वर्कर बंद हैं। आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद सीआईएसएफ के डीजी ने रविवार को श्रीनगर में सेना और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। इसके बाद जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि अक्टूबर 2023 में सीआरपीएफ को जम्मू-कश्मीर की जेलों की सुरक्षा का जिम्मा मिला था।

यूएनएससी के सामने गिड़गिड़ाएगा पाकिस्तान

दोनों वर्करों को 1 जनवरी 2023 को राजौरी जिले में हुए आतंकी हमले के बाद अरेस्ट किया गया था। इस हमले में दो बच्चों समेत 7 लोग मारे गए थे। हमले के अगले दिन आईईडी विस्फोट भी हुआ था। इस बीच आज यूएनएससी में सोमवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अहम बैठक होगी। इसमें दोनों देश अपना-अपना रुख रखेंगे। इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह आज यूएनएससी की बैठक में भारत की कार्रवाईयों, उकसावे और भड़काऊ बयानों के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करने की जानकारी देगा।

रक्षा मंत्री ने क्या कहा?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत लगातार सेना की जरूरतों को दुरुस्त करने में जुटा है। तनाव के बीच भारत ने रूस से कुछ सामानों की खरीद की है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान भी सामने आया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री के तौर पर मेरी जिम्मेदारी है कि भारत पर बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि आप जो चाहेंगे, वही होगा।

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की माैत हो गई थी। वहीं 17 पर्यटक घायल हुए थे। हमले के बाद ही भारत पाकिस्तान पर लगातार ताबड़तोड़ फैसला ले रहा है। उधर पीएम मोदी ने भी सेना को फ्री हैंड दे दिया है। ऐसे में देखना यह है कि सेना कब और कैसे आतंकियों से बदला लेती है?

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …