Saturday , December 6 2025

छात्र को तेज रफ्तार कार ने राैंदा…उछलकर दूर जा गिरा युवक, दृश्य देखकर लोगों की निकल गई चीख; देखें वीडियो

पढ़ने जा रहे छात्र को कार ने अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्र कई फीट दूर उछलकर गिरा। दृश्य देख लोगों की चीख निकल गई। वह छात्र के लिए मदद के लिए दाैड़ पड़े।आगरा-जगनेर मार्ग स्थित नगला गज्जा के पास शनिवार को हादसा हो गया। लाइब्रेरी में पढ़ने आए एक छात्र को सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से छात्र हवा में उछलकर दूर जा गिरा। गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव रिठौरी निवासी मनीष पुत्र राजपाल सिंह कागारौल में स्थित एक लाइब्रेरी में पढ़कर सिविल सेवा की तैयारी कर रहा है। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे वह पढ़ने के लिए लाइब्रेरी पहुंचा था। सड़क पार करने के दौरान आगरा की ओर से कस्बा की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्र उछलकर दूर जा गिरा और घायल हो गया। हादसा देख मौके पर मौजूद छात्रों में चीखपुकार मच गई। लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग कैला देवी के दर्शन को जा रहे थे। टक्कर के बाद कार सवारों ने गाड़ी रोककर घायल छात्र को अपनी कार से आगरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां छात्र का इलाज जारी है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …