Ghaziabad News: गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों में अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने एक बंद बॉडी केंटर में लदी 600 पेटी अवैध शराब की बरामद की है।
Ghaziabad News: गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों में अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने एक बंद बॉडी केंटर में लदी 600 पेटी अवैध शराब की बरामद की है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 44 लाख रुपए बताई जा रही है। जिसे आरोपी चंडीगढ़ से यहां तस्करी के लिए लाया था।
ऑन डिमांड एनसीआर क्षेत्र में करता था सप्लाई
गाजियाबाद के एडिशनल डीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने एक सूचना के आधार पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से चंडीगढ़ से तस्करी करके लाई जा रही 600 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। जिसकी कीमत लगभग 44 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़ा गया आरोपी इन शराब की पेटियों को एक बंद बॉडी केंटर में ला रहा था। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ऑन डिमांड इंग्लिश शराब की तस्करी करता है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
एक चक्कर के मिलते थे 50 हजार रुपए
पुलिस पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया तस्कर अनूप सिंह छठी फेल है। वह 20 वर्षों से ड्राइविंग का काम करता रहा, मगर आमदनी कम होने के कारण वह परेशान था। जिसके बाद वह हरियाणा निवासी एक व्यक्ति के संपर्क में आकर बिहार में अवैध शराब की तस्करी करने लगा। पूछताछ में पता लगा है कि आरोपी अनूप सिंह को एक चक्कर के 50 हजार रुपए मिलते थे। वर्ष 2023 में अनूप बिहार से जेल जा चुका है। इसके अलावा वह मार्च माह में ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर में भी गिरफ्तार किया गया था।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal