रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। गंगा एक्सप्रेसवे पर काम करके लौट रहे मजदूरों की ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रॉली पलटते ही वहां अफरातफरी मच गई और मजदूर घबरा गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायल मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद मृतक मजदूर को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना पर मृतक मजदूर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।
बाइट:
देबू राम, प्रत्यक्षदर्शी मजदूर, ने बताया, “हमें समझ नहीं आया कि ट्रॉली अचानक कैसे पलट गई। लोग घबरा गए और मैं भी मुश्किल से बच पाया। स्थानीय लोगों ने हमारी मदद की और घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया।”
हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। ग्रामीण और मजदूर इस घटना को लेकर शोक व्यक्त कर रहे हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal