Friday , December 5 2025

कोयला केस में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को ED का समन

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को जांच एजेंसी ईडी ने कोयला तस्करी से जुड़े मामले में तलब किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बनर्जी को शुक्रवार 2 सितंबर को कोलकाता में ईडी दफ्तर के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. बताते चलें कि इस मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ही टीएमसी नेता अभिषेक और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी से पूछताछ कर चुकी है.

ईडी ने पिछले दिनों 8 IPS अधिकारियों को जारी किया था समन

कोयला घोटाले से जुड़े इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के 8 IPS अधिकारियों को समन जारी किया था. सभी पुलिस अफसरों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था. ये वो अधिकारी थी, जिनकी पोस्टिंग के दौरान अवैध कोयला खनन हुआ था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनसे 21 से 31 अगस्त के बीच पूछताछ होनी थी

बीते साल अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची थी सीबीआई

इस मामले में पिछले साल 21 फरवरी को CBI की एक टीम ने अभिषेक बनर्जी के आवास का दौरा किया था. साथ ही कोयला घोटाले में एक कथित संबंध को लेकर उनकी पत्नी रुजिरा और उनकी भाभी मेनका गंभीर को तलब किया था. बाद में ED ने PMLA के प्रावधानों के तहत CBI द्वारा दर्ज नवंबर 2020 की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया था.जिसमें आसनसोल और उसके आसपास राज्य के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से संबंधित करोड़ों रुपये के कोयला चोरी का आरोप लगाया गया था

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …