Friday , December 5 2025

केरल के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता ओमन चांडी की अचानक तबीयत हुई खराब

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी की तबीयत बिगड़ गई है। इलाज के लिए उन्हें सोमवार रात नेय्यात्तिंकारा के एनआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज अस्पताल जाकर पूर्व सीएम का हालचाल जानेंगी।

पूर्व सीएम के बेटे ने दी जानकारी

पूर्व सीएम के बेटे चांडी ओमन ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर अपने पिता की बीमारी के बारे में जानकारी दी। चांडी ओमन ने बताया कि उनके पिता को निमोनिया के हल्के लक्षण थे। बाद में तेज बुखार के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीएम विजयन का धन्यवाद

चांडी ओमन ने पूर्व सीएम के स्वास्थ्य के लिए फोन करने और पूछताछ करने के लिए मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को धन्यवाद कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल जाने को कहा है।  

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …