नवी मुंबई में एक युवक ने पत्नी और सास से काले जादू के नाम पर निर्वस्त्र होकर टोटके कराए। आरोपी ने दोनों की अश्लील तस्वीरें खींचकर वायरल भी कर दीं। मामला सामने आने पर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी पर कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है, लेकिन वह अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और जांच जारी है।

काले जादू के नाम पर हैवानियत – फोटो
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक युवक ने इंसानियत को शर्मसार करने वाली हरकत की है। उसने अपनी पत्नी और सास को काले जादू के नाम पर निर्वस्त्र होकर अजीबो-गरीब टोटके करने के लिए मजबूर किया। इतना ही नहीं, उसने दोनों की अश्लील तस्वीरें भी खींचीं और बाद में इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, यह शर्मनाक घटना अप्रैल से जुलाई के बीच नवी मुंबई में आरोपी के घर पर हुई। आरोपी उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला है। 15 अप्रैल को उसने अपनी पत्नी और सास को कहा कि उसके साले की शादी में अड़चनें आ रही हैं, जिनसे छुटकारा पाने के लिए काले जादू जैसा टोटका करना जरूरी है। इसके तहत उसने दोनों महिलाओं को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया।
टोटका करवाने के दौरान आरोपी ने दोनों महिलाओं की अश्लील तस्वीरें भी खींच लीं। बाद में उसने अपनी पत्नी को धमकाया कि इन तस्वीरों को कहीं भी वायरल कर देगा। महिला डरी हुई थी, लेकिन आरोपी की हैवानियत यहीं नहीं रुकी। उसने आगे और घिनौनी हरकतें कीं। आरोपी ने पत्नी को अजमेर बुलाया और कहा कि वह वहां इन तस्वीरों को लेकर पहुंचे। जब महिला अजमेर पहुंची तो आरोपी ने ये अश्लील तस्वीरें उसके पिता और भाई को व्हाट्सएप पर भेज दीं। महिला के परिवार को जब यह सब पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें: घर में चारपाई पर मिली लाश…चारों ओर बिखरा खून, गले पर गहरे जख्म; 5 महीने बाद होनी थी शादी
महिला की शिकायत पर वाशी पुलिस स्टेशन में 3 जुलाई को मामला दर्ज किया गया। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(2) (आपराधिक धमकी), 352 (जानबूझकर अपमान करना), आईटी एक्ट और महाराष्ट्र के काले जादू रोकथाम कानून 2013 के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, पीड़ित महिला और उसके परिवार की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal