कन्नौज जनपद के छिबरामऊ विकासखंड क्षेत्र के करमुल्लापुर गांव से बड़ी खबर सामने आई है। ग्रामीणों ने आज जोरदार प्रदर्शन कर सड़क और नाली निर्माण की मांग उठाई। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 11 वर्षों से सड़क और नाली का निर्माण नहीं हुआ है, जिसके चलते पूरे गाँव में गंदगी का अंबार लग चुका है।

गाँव के लोग बताते हैं कि पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण हल्की सी बारिश होने पर भी सड़क पर पानी भर जाता है। गंदगी और कीचड़ के बीच से निकलना ग्रामीणों और बच्चों के लिए बेहद मुश्किल हो गया है। इस वजह से स्कूली बच्चों को रोजाना स्कूल आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से समस्या बनी हुई है और कई बार ग्राम प्रधान व अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थिति यह है कि जगह-जगह खड़ी हरी घास और पानी से लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। वहीं गंदगी के कारण संचारी रोग फैलने का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है।
गाँव के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क और नाली का निर्माण कराने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शीघ्र ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal