कन्नौज में खाद किल्ल्त और कालाबाजारी को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आज जमकर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में पहुंचे सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए गंभीर आरोप लगाए।
सपा नेताओं का कहना है कि ज़िले में आलू बुवाई का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इससे आलू किसानों की परेशानी लगातार बढ़ रही है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थित ठेकेदारों और खाद माफियाओं ने मिलकर बड़ी मात्रा में खाद डंप कर दी है और अब इसकी कालाबाजारी की जा रही है।
प्रदर्शन के दौरान सपा नेताओं ने यह भी कहा कि प्रशासन भी खाद माफियाओं के साथ मिलीभगत करके किसानों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। उनका आरोप है कि जानबूझकर खाद की आपूर्ति को रोका जा रहा है, ताकि बाद में इसे ऊंचे दामों पर बेचा जा सके।
सपा नेता जय कुमार तिवारी ने इस दौरान कहा – “आलू बुवाई का सीजन शुरू हो गया है। किसानों को समय पर खाद न मिले तो उनकी मेहनत और पूरी फसल पर संकट आ जाएगा। भाजपा समर्थित ठेकेदार जानबूझकर खाद डंप कर रहे हैं और कालाबाजारी से किसानों को लूट रहे हैं। अगर समय रहते प्रशासन ने इस समस्या का समाधान नहीं किया तो समाजवादी पार्टी बड़े आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेगी।”
सपा नेताओं का आरोप है कि खाद की कालाबाजारी पर जिला प्रशासन आँख मूँदकर बैठा है और किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं। प्रदर्शनकारियों ने डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को ज्ञापन भी सौंपा और चेतावनी दी कि यदि जल्द ही खाद संकट दूर नहीं हुआ तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।
कलेक्ट्रेट पर हुए इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी। नारेबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति को टाला जा सके।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal