Friday , December 5 2025

कन्नौज: गणेश विसर्जन के बाद पंडाल खोल रहे युवकों पर दबंगों का हमला, एक गंभीर रूप से घायल

कन्नौज। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के ठकुराना मोहल्ले में गणेश महोत्सव का समापन एक बड़े विवाद में बदल गया। जानकारी के अनुसार, विसर्जन के बाद पंडाल खोल रहे कुछ युवकों पर दबंगों ने अचानक हमला बोल दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रविवार देर शाम युवक पंडाल का सामान समेट रहे थे, तभी मोहल्ले के ही कुछ दबंग युवक वहां पहुंच गए और उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते दबंगों ने युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

हमले में एक युवक गौरव सैनी बुरी तरह घायल हो गया और खून से लथपथ होकर मौके पर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

पीड़ित गौरव और उदय सैनी के पिता ने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दी है। तहरीर में मोहल्ले के ही रवि यादव, निखिल यादव और वीर यादव को नामजद किया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं और उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के माहौल से त्योहारों की खुशियां फीकी पड़ जाती हैं। उन्होंने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …