उन्नाव। जिले के मगरवारा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। कानपुर से लखनऊ लौट रहे दंपत्ति में युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान लखनऊ के बालागंज गौशाला निवासी संजीव अग्रवाल (45) के रूप में हुई है। हादसे के बाद पत्नी रुक्मणि का रो-रोकर बुरा हाल है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, संजीव अग्रवाल अपनी पत्नी रुक्मणि के साथ कानपुर से लखनऊ लौट रहे थे। दोनों मगरवारा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे। इसके बाद जब वह दोबारा मेमू ट्रेन में चढ़ने लगे, तभी संजीव का पैर फिसल गया। वह ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और स्टेशन पर भीड़ जमा हो गई।
मौके पर मची अफरा-तफरी
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और जीआरपी जवान मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल संजीव को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मातम
मृतक की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रुक्मणि घटना के बाद से बार-बार बेहोश हो रही हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है।
पत्नी का दर्द (बाइट)
हादसे के बाद मृतक की पत्नी रुक्मणि ने रोते हुए बताया,
“हम कानपुर से घर लौट रहे थे। मगरवारा पर उतरे, फिर वापस ट्रेन में चढ़ रहे थे। तभी उनका पैर फिसल गया… मेरी आंखों के सामने सब हो गया। मैं कुछ समझ ही नहीं पाई…।”
पुलिस की अपील
रेलवे पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन से चढ़ते-उतरते समय पूरी सावधानी बरतें और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश न करें।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal