Friday , December 5 2025

उन्नाव: नौ दिन से लापता युवक का शव चाचा के खेत में मिला, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

उन्नाव – जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नौ दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुआ युवक शुक्रवार को मृत अवस्था में मिला। उसका शव चाचा के खेत में बने मचान पर रस्सी के फंदे से लटका हुआ था। शव मिलने की सूचना फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

परिजनों का आरोप – हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की साजिश

मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी गई तहरीर में हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि युवक नौ दिन पहले फसल की सिंचाई करने घर से निकला था, जिसके बाद से वह लापता था। गुमशुदगी और अपहरण की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई थी। अब शव मिलने के बाद परिजन दावा कर रहे हैं कि युवक की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है।

कपड़े और मोबाइल से हुई पहचान

लंबे समय से शव पड़े रहने के कारण वह बुरी तरह गल चुका था, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया। परिजनों ने शव की शिनाख्त उसके कपड़े, चप्पल और पास से मिले मोबाइल फोन के आधार पर की।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया। पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस का बयान

अपर पुलिस अधीक्षक प्रेम चंद्र ने कहा –
“मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले दर्ज थी। अब शव मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फॉरेंसिक जांच चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

गांव में तनाव, सुरक्षा बढ़ाई गई

घटना के बाद से गांव में तनाव फैल गया है। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने एहतियातन गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …