“उन्नाव से इस वक़्त की बड़ी खबर… आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा… दबिश के लिए जा रही पुलिस टीम की कार एक बस से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में अमेठी की शदर कोतवाली में तैनात एक दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।”
“बताया जा रहा है कि पुलिस टीम एक महिला की बरामदगी के लिए अमेठी से निकली थी, लेकिन रास्ते में बांगरमऊ क्षेत्र के एक्सप्रेसवे पर ये हादसा हो गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।”
“घायलों में एक महिला सिपाही भी शामिल है, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को आनन-फानन में रेस्क्यू कर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।”
“घटना के बाद यूपीडा और बांगरमऊ कोतवाली पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है।”
“फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और हादसे की जांच की जा रही है। मृतक दरोगा की पहचान और बाकी घायलों की स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal
