इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. संघर्षों का दौर तेजी से चल रहा है. इसी बीच इजराइल सेना ने हमास के एक वरिष्ठ सदस्य की हत्या की सूचना दी है, “आईडीएफ विमान ने राफा ब्रिगेड के भीतर हमास नौसेना डिवीजन के एक उच्च पदस्थ सदस्य मुहम्मद अबू शामला को खत्म कर दिया है,” जैसा कि सेना ने कहा है. कथित तौर पर शामला के निवास का उपयोग इजराइल के खिलाफ आतंकवादी अभियान चलाने के इरादे से हथियार भंडारण के लिए किया गया था.
इजराइल रक्षा बलों ने गाजा पट्टी पर हमलों के फुटेज जारी किए है. बता दें कि इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गुरुवार को गाजा पट्टी पर हमलों के फुटेज जारी किए है. इसमें कथित तौर पर हमास आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही ऊंची इमारत पर हमला होते हुए दिखाया गया है. आईडीएफ का कहना है कि उसने लेबनान सीमा पर कस्बों में आरक्षित बलों को तैनात किया है.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal