Friday , December 5 2025

आलम ने आकाश बनकर लूटी आबरू, रेस्टोरेंट में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया तो पीड़िता ने बताई आपबीती

बरेली के एक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर पीलीभीत की युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। उसका यौन शोषण किया। उसने युवती का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। फिर उसे एक साल तक ब्लैकमेल करता रहा।

पीलीभीत में एक युवक ने सोशल मीडिया पर नाम बदलकर युवती से दोस्ती की, फिर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद आरोपी एक साल तक युवती को ब्लैकमेल करता रहा। चार सितंबर को परिजन ने एक रेस्टोरेंट में युवती को युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी बहन की फेसबुक पर आकाश नाम के युवक से दोस्ती हुई थी। बाद में पता चला कि आरोपी का असली नाम आलम उर्फ गुड्डू है, जो बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 48 बैरियर नंबर दो का रहने वाला है।

आरोपी एक साल से युवती से मिलने पीलीभीत आता रहा। कई बार उसे शहर के एक रेस्टोरेंट में भी ले गया। ग्रामीण ने बताया कि चार सितंबर को उसकी बहन घर से कंप्यूटर सीखने की बात कहकर निकली थी। देर रात तक घर न लौटने पर उसने तलाश की तो नेहरू पार्क के पास एक रेस्टोरेंट में आरोपी के साथ आपत्तिजनक हालत में बैठी मिली। 

आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल 
सूचना मिलने पर पुलिस व स्थानीय हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को थाने ले आए। युवती स्नातक की छात्रा है। पूछताछ में छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी कई बार उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है। उसके आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाकर बीते एक साल से ब्लैकमेल करता आ रहा है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। कोतवाल ने बताया कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …