Saturday , December 6 2025

आदर्श नगर पंचायत की सड़कों पर गड्ढे और कीचड़, जनता परेशान

कन्नौज की आदर्श नगर पंचायत समधन की पहचान अब विकास कार्यों से नहीं बल्कि गड्ढेदार और कीचड़ युक्त सड़कों से होने लगी है। यहां निर्माण के नाम पर सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है। पिछले दो सालों से यह सड़के ग्रामीणों और नगरवासियों के लिये मुसीबत बनी हुई हैं। हालात यह हैं कि नगर पंचायत प्रशासन ने मानो आम जनता की परेशानियों पर आंखें मूंद ली हों। स्थानीय लोग सीधे तौर पर नगर पंचायत के चेयरमैन और सभासद पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

कन्नौज की समधन नगर पंचायत को शासन से “आदर्श नगर पंचायत” का तमगा मिल चुका है। लेकिन बीते दो सालों में यह तमगा सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित रह गया है। हकीकत यह है कि समधन का गर्दाबाद मोहल्ला नगर पंचायत प्रशासन की नाकामी को साफ तौर पर उजागर कर रहा है।

करीब दो साल पहले यहां की सड़क पूरी तरह टूटकर जर्जर हो गई थी। इसके बाद से स्थानीय लोगों ने बार-बार नगर पंचायत प्रशासन और वार्ड के सभासद से सड़कों के निर्माण की मांग की, लेकिन किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की।

आज हाल यह है कि सड़क और उसके किनारे का नाला एक ही स्तर पर आ चुके हैं। खुदी हुई सड़क पूरी तरह गड्ढों और कीचड़ में बदल चुकी है। बरसात के मौसम में तो स्थिति और भयावह हो जाती है – नाले और सड़क का फर्क तक समझ में नहीं आता। इसी वजह से कई लोग नाले में गिरकर घायल भी हो चुके हैं।

सड़क की हालत इतनी खराब है कि उस पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। मजबूरी में निकलने वाले लोगों के कपड़े और पैर कीचड़ से सने बिना नहीं रहते।

गर्दाबाद मोहल्ले के निवासी खुलेआम चेयरमैन और सभासद पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि विकास कार्य और सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है। स्थानीय लोग अब भी इंतज़ार कर रहे हैं कि आखिर कब उनके मोहल्ले की किस्मत बदलेगी।

बाइट – स्थानीय निवासी, गर्दाबाद समधन कन्नौज
“दो साल से इस सड़क का हाल खराब है। बरसात में हालत और बिगड़ जाती है। कई लोग नाले में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। बार-बार अधिकारियों और सभासद से कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। चेयरमैन को सिर्फ कुर्सी से मतलब है, जनता की दिक्कतों से नहीं।”

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …