Friday , December 5 2025

अलीगढ़ में बड़ा हादसा: ATM से रुपये निकालते समय युवती करंट की चपेट में, हालत गंभीर

अलीगढ़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। क्वार्सी थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद स्थित AXIS बैंक के ATM में रुपये निकालने के दौरान एक युवती करंट की चपेट में आ गई। हादसे में घायल युवती की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां ऑक्सीजन सपोर्ट पर उसका उपचार जारी है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, राठी नगर निवासी युवती रत्ना गौतम शुक्रवार को अपनी बहन के साथ AXIS बैंक के ATM पर रुपये निकालने गई थी। जैसे ही उसने मशीन से कैश निकालने के लिए अंदर हाथ लगाया, अचानक तेज करंट का झटका लगा और वह मौके पर ही गिर पड़ी। आनन-फानन में उसकी बहन ने शोर मचाया और लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुँचाया।

ATM पर सुरक्षा व्यवस्था नदारद

स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर के अधिकांश ATM बिना सुरक्षा गार्ड और तकनीकी देखरेख के संचालित किए जा रहे हैं। न तो किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था है और न ही किसी गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत मदद के लिए कोई मौजूद होता है। यही वजह रही कि इस हादसे में समय पर मदद नहीं मिल सकी और युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

अस्पताल में जारी है इलाज

जिला अस्पताल में भर्ती रत्ना गौतम की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम ने फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखकर उसका उपचार शुरू किया है। परिवारजन और बहन का कहना है कि अगर ATM पर सुरक्षा गार्ड मौजूद होता तो तुरंत मदद मिल सकती थी और हादसा इतना बड़ा नहीं होता।

बहन का बयान

घायल की बहन ने बताया,
“हम दोनों ATM में रुपये निकालने गए थे। जैसे ही रत्ना ने मशीन को छुआ तो अचानक करंट लग गया। वह बेहोश होकर गिर गई। मैंने शोर मचाकर लोगों से मदद मांगी और उसे अस्पताल पहुँचाया। अब उसकी हालत नाजुक है।”

उठ रहे सवाल

इस घटना के बाद ATM की सुरक्षा और देखरेख को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बैंक को हर ATM की नियमित रूप से जांच करनी चाहिए और मशीनों में तकनीकी खराबी आने पर तुरंत सुधार करवाना चाहिए। वहीं स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि बैंक और प्रशासन जल्द से जल्द ऐसे ATM की जांच कर जिम्मेदारी तय करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …