मृतक छात्र सौरभ के परिजनों ने गांव के ही अनित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस नामजद आरोपी की लगातार तलाश कर रही है, लेकिन वह अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।
बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र सौरभ की हत्या के बाद हत्यारोपी सबूत नष्ट करने के लिए उसका मोबाइल तोड़कर फेंक गए। परिजनों को घटनास्थल पर टूटा हुआ मोबाइल मिला था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव हाफिजपुर निवासी बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र सौरभ की सोमवार की रात गला दबाकर हत्या की गई।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal